बरहरवा (साहेबगंज), झारखण्ड- 816101
Email: Jagprabha.bhw@gmail.com । Mob: 7070145221
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्रांक: JP/2026/01 दिनांक: 01 जनवरी 2026
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेवा में,
प्रधान शिक्षक,
बरहरवा नगर के विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान
उदीयमान प्रतिभा सम्मान
साहित्य एवं कला प्रतियोगिता- 2026
महोदय,
हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि साहित्य एवं कला के क्षेत्र में हमारे बरहरवा की कुछ उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए जगप्रभा eBooks की ओर से एक घरेलू “साहित्य एवं कला प्रतियोगिता” के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन में सर्वभारतीय संगीत ओ संस्कृति परिषद की बरहरवा शाखा और पैन्थर्स क्लब का भी सहयोग रहेगा।
आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पत्र को (तीनों परिशिष्ट सहित) सूचनापट्ट पर प्रदर्शित करते हुए अपने विद्यालय/कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें और भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 20 जनवरी 2026 तक अधोहस्ताक्षरी तक पहुँचा देने की कष्ट करें। (मोबाइल नम्बर ऊपर दर्ज है।)
कृपया ध्यान रखें कि महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न प्रकार से हैं:
साहित्य एवं छायाकारी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रविष्टियाँ जमा करने की अन्तिम तिथि- 20 जनवरी 2026
चित्रकला प्रतियोगिता- 25 जनवरी 2026, स्थान- उत्सव भवन का प्राँगण, समय- पूर्वाह्न 10:30 बजे से
विजेता प्रतियोगियों के बीच पुरस्कार वितरण- 26 जनवरी 2026, स्थान- उत्सव भवन, समय- अपराह्न 04:00 बजे से
प्रतियोगिता से सम्बन्धित अन्यान्य निर्देश, नियम एवं जानकारियाँ संलग्न तीन परिशिष्टों में दी जा रही हैं।
इति, धन्यवाद सहित,
भवदीय,
जयदीप शेखर
संलग्नक:
परिशिष्ट ‘अ’: साहित्य प्रतियोगिता के सम्बन्ध में
परिषिष्ट ‘ब’: चित्रकला प्रतियोगिता के सम्बन्ध में
परिशिष्ट ‘स’: छायाकारी प्रतियोगिता के सम्बन्ध में
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
परिशिष्ट ‘अ’
पत्रांक: JP/2026/01 दिनांक: 01 जनवरी 2026
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
साहित्य एवं कला प्रतियोगिता- 2026 के अन्तर्गत
साहित्य प्रतियोगिता के सम्बन्ध में
1. यह प्रतियोगिता 6ठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए होगी।
2. एक विद्यालय/कोचिंग संस्थान से अधिकतम 3 विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे।
3. प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी एक स्वरचित रचना अधोहस्ताक्षरी से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए उनके पास जमा करेंगे।
4. रचना जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20 जनवरी 2026 होगी।
5. रचना किसी भी विधा में हो सकती है— जैसे, कहानी, कविता, निबन्ध, हास्य-व्यंग्य, यात्रा-वृत्तान्त, संस्मरण, एकांकी, रोजनामचा (diary), इत्यादि।
6. रचना के अन्त में विद्यार्थी इस आशय की एक हस्ताक्षरित घोषणा करेंगे कि यह उनकी स्वरचित रचना है। इस घोषणा को विद्यालय/कोचिंग संस्थान के मुख्य शिक्षक (‘मुहर’ के साथ) ‘प्रतिहस्ताक्षरित’ (countersigned) करेंगे।
7. सर्वश्रेष्ठ रचनाकार को एक प्रमाणपत्र और जगप्रभा की एक पुस्तक के साथ पुरस्कृत किया जायेगा। अगर एकाधिक अच्छी रचनाएं पायी गयीं, तो कुल दो या तीन रचनाकारों को पुरस्कृत किया जा सकेगा।
8. प्रतियोगिता में शामिल रचनाओं पर जगप्रभा eBooks का अधिकार रहेगा।
9. आयोजकों का निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा, जिसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
परिशिष्ट ‘ब’
पत्रांक: JP/2026/01 दिनांक: 01 जनवरी 2026
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
साहित्य एवं कला प्रतियोगिता- 2026 के अन्तर्गत
चित्रकला प्रतियोगिता के सम्बन्ध में
1. यह प्रतियोगिता 2 श्रेणियों में 2 खण्डों में आयोजित होगी।
2. दो श्रेणियाँ इस प्रकार से होंगी: कक्षा 1 से 5 तक की श्रेणी और कक्षा 6 से 10 तक की श्रेणी।
3. दो खण्ड इस प्रकार से होंगे: चित्र बनाओ, जिसमें प्रतियोगी पेन्सिल से (बिना रंगों का इस्तेमाल किये) रेखाचित्र (sketch) बनायेंगे और रंग भरो, जिसमें प्रतियोगी दिये गये रेखाचित्र में अपनी पसन्द के रंग भरकर उन्हें आकर्षक बनायेंगे।
4. इस प्रतियोगिता में एक विद्यालय/कोचिंग संस्थान से अधिकतम 5 विद्यार्थी भाग ले सकेंगे— दो विद्यार्थी कक्षा 1—5 श्रेणी में और तीन विद्यार्थी कक्षा 6—10 श्रेणी में।
5. चित्र बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 1—5 श्रेणी के प्रतियोगियों को एक तिरंगे झण्डे का रेखाचित्र बनाने के लिए कहा जायेगा और कक्षा 6—10 श्रेणी के प्रतियोगियों को एक झोपड़ी का रेखाचित्र (जिसकी पृष्ठभूमि एवं आस-पास के दृश्य में वे पहाड़ी, पेड़-पौधे आदि बना सकेंगे) बनाने के लिए कहा जायेगा।
6. रंग भरो प्रतियोगिता में कक्षा 1—5 श्रेणी के प्रतियोगियों को मधुबनी शैली के सरल रेखाचित्र रंग भरने के लिए दिये जायेंगे और कक्षा 6—10 श्रेणी के प्रतियोगियों को मण्डाला शैली के कठिन रेखाचित्र रंग भरने के लिए दिये जायेंगे।
7. यह प्रतियोगिता दिनांक 25 जनवरी 2026 को “उत्सव भवन” (मेन रोड, बरहरवा) के प्राँगण में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगी।
8. सभी प्रतियोगी अपने साथ पेन्सिल-इरेजर, रंग और एक हार्डबोर्ड लेकर आयेंगे।
9. दोनों श्रेणियों से तीन-तीन विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं जगप्रभा की पुस्तकों से पुरस्कृत किया जायेगा।
10. प्रतियोगिता में एकत्र हुई कलाकृतियों पर जगप्रभा eBooks का अधिकार होगा।
11. 26 जनवरी 2026 के ही दिन उत्सव भवन में एक कला प्रदर्शनी के आयोजन पर भी विचार हो रहा है, जिसमें इन कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। अगर ये कलाकृतियाँ बिकती हैं, तो इसके विक्रय मूल्य का 75 प्रतिशत अंश इसके रचयिता प्रतियोगी को दिया जायेगा।
12. आयोजकों का निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा, जिसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
परिशिष्ट ‘स’
पत्रांक: JP/2026/01 दिनांक: 01 जनवरी 2026
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
साहित्य एवं कला प्रतियोगिता- 2026 के अन्तर्गत
छायाकारी प्रतियोगिता के सम्बन्ध में
1. यह प्रतियोगिता 6ठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए होगी।
2. एक विद्यालय/कोचिंग संस्थान से अधिकतम 3 विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे।
3. प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपने हाथों से खींची गयी दो तस्वीरें अधोहस्ताक्षरी से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए उनके पास जमा करेंगे।
4. तस्वीरें पोस्टकार्ड या कैबिनेट आकार में छपी हुई होनी चाहिए।
5. दो तस्वीरों में से एक तस्वीर पोर्ट्रेट (portrait) किस्म की होनी चाहिए, जिसका विषय दिया जा रहा है- “फुटपाथ या साप्ताहिक ग्रामीण हाट का एक दुकानदार।” (प्रतियोगियों को चाहिए कि वे ऐसी तस्वीर खींचने से पहले सम्बन्धित दुकानदार से अनुमति जरूर प्राप्त कर लें।)
6. दूसरी तस्वीर लैण्डस्केप (landscape) किस्म की होनी चाहिए, जिसका विषय दिया जा रहा है- “किसी रेलवे स्टेशन का एक फुट ओवर ब्रिज।”
7. तस्वीरें जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20 जनवरी 2026 होगी।
8. प्रतियोगी तस्वीरों के पीछे अपना नाम लिखेंगे और एक अलग कागज पर इस आशय की एक हस्ताक्षरित घोषणा जमा करेंगे कि ये तस्वीरें उन्होंने स्वयं खींची हैं। इस घोषणा को विद्यालय/कोचिंग संस्थान के मुख्य शिक्षक (‘मुहर’ के साथ) ‘प्रतिहस्ताक्षरित’ (countersigned) करेंगे।
9. सर्वश्रेष्ठ छायाकार को एक प्रमाणपत्र और जगप्रभा की एक पुस्तक के साथ पुरस्कृत किया जायेगा। अगर अच्छी तस्वीरें ज्यादा संख्या में पायी गयीं, तो कुल दो या तीन छायाकारों को पुरस्कृत किया जा सकेगा।
10. प्रतियोगिता में शामिल तस्वीरों पर जगप्रभा eBooks का अधिकार रहेगा।
11. आयोजकों का निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान्य होगा, जिसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment